यदि किसी विद्यार्थी के फॉर्म के प्रिन्ट में फोटो या साइन प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो ऐसे विद्यार्थी अपने स्कैन किए हुए फोटो और साइन की [.jpg] फाइल को ईमेल आइडी
helplinemsbu@gmail.com पर सब्जेक्ट में "PHSNCORRECTION-(अपना formno)" लिख कर भेज दें।
24 घंटे बाद ये बदलाव आपके फॉर्म पर प्रदर्शित हो जाएंगे । जिन विद्यार्थियों के फोटो या साइन फॉर्म में प्रदर्शित हो रहे है, परंतु उन्हे उसमे परिवर्तन करवाना है या किसी अन्य समस्या या जानकारी के लिए इस ईमेल आइडी पर ईमेल स्वीकार्य नहीं है और न ही उन ईमेल पर कोई कार्यवाही की जाएगी । |
जिन छात्रों का पेमेंट बैंक खाते से कट गया है / शुल्क सर्वर पर फंस गया है, वे छात्र कृपया २ कार्य दिवस तक प्रतीक्षा करें. पेमेंट बैंक से अपडेट कर दिया जायेगा.
उन छात्रों को दुबारा पेमेंट करने की आवयशकता नही है| |
विद्यार्थी को स्वयं की ABC ID को आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र में दर्ज करना अनिवार्य हैं।
ABC ID बनाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
|
यदि एचडीएफसी पेमेन्ट गेटवे (HDFC Payment Gateway) के माध्यम से किया गया भुगतान तकनीकी कारणों से परीक्षा शुल्क का ट्रान्जेक्शन फेल हो जाता है तो ऐसी स्थिति मे वेबसाईट पर उपलब्ध हेल्पलाइन न. 8068021736 एवं 2260017000 पर कार्यालय समय प्रातः 09 से साय्र 06 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।। |
यदि आई सी आई सी आई पेमेन्ट गेटवे (ICICI Payment Gateway) के माध्यम से किया गया भुगतान तकनीकी कारणों से परीक्षा शुल्क का ट्रान्जेक्शन फेल हो जाता है तो ऐसी स्थिति मे वेबसाईट पर उपलब्ध हेल्पलाइन न. 8459698230 एवं 6375623136 पर कार्यालय समय प्रातः 09 से साय्र 06 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।। |
जो परीक्षार्थी सत्र 2022-23 में प्रथम वर्ष में फेल हो गये है ऐसे परीक्षार्थियों की परीक्षायें एवं पेपर चयन नवीन सेमेस्टर प्रणाली अनुसार होगा। |
पूर्व छात्र [Ex-Student] अपना फॉर्म भरते समय पाठ्यक्रम [Course Name] सूची से अंतिम में दिए गए पाठ्यक्रम का चुनाव करें। |